Ranchi Bike Robbery : बाइक लूटकांड खुलासा (Bike Robbery exposed) करते हुए रांची पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया।
बता दें कि 30 नवंबर को धुर्वा डैम आए युवक से KTM मोटरसाइकिल लूटकर आरोपी रिंग रोड की तरफ भाग निकले थे।
आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी हुई बाइक और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद किया। अपराधियों की पहचान नित उरांव और राज कुमार (Nit Oraon and Raj Kumar) के रूप में हुई है।