हजारीबाग: बरही पुलिस ने गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कोयला लदा एक ट्रक को जब्त किया है।
मौके पर गिरफ्त में आए ट्रक का चालक चलकुशा थाना अंतर्गत बनगांव ग्राम निवासी पंकज साव एवं उपचालक डुमरी थाना अंतर्गत तेलखड़ा ग्राम निवासी महेंद्र प्रसाद महतो को गुरुवार को हजारीबाग न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि ट्रक में अवैध कच्चा कोयला लदा था। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
उक्त ट्रक का निरीक्षण करने पर करीब 20 टन कच्चा कोयला बरामद किया गया।
कागजात की मांग करने पर चालक व उपचालक द्वारा किसी भी प्रकार का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।
उक्त ट्रक को करियातपुर नईटांड मोड़ स्थित जीटी रो़ड पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।