Rajasthan BJP MLA Mahant Balmukund: राजस्थान विधासभा चुनाव के परिणाम (Rajasthan Assembly Election Results) आए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए है।
और नए विधायक फुल Action Mode में आ गए हैं। BJP के एक विधायक ने अधिकारी को फोन कर चेतावनी दी है कि शाम तक सड़कों से सभी Non-Veg फूड स्टॉल हट जाने चाहिए।
सड़कों पर कोई भी नॉनवेज फूड नहीं बिकेगा
दरअसल हवामहल से BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य (Balmukund Acharya) ने एक सरकारी अधिकारी को फोन कर चेतावनी दी कि सड़कों पर कोई भी नॉनवेज फूड नहीं बेचा जाना चाहिए। शाम तक सभी गलियां साफ हो जानी चाहिए।’ उन्होंने अधिकारी को ऐसे सभी ठेलों को हटाने का भी आदेश दिया है जो नॉनवेज खाना बेचते हैं।
Mahant Balmukund Acharya ji, a newly elected MLA from the Hawamahal assembly who fought the battle against the temple flag station by Ashok Gehlot, has started the cleanliness drive.
Sanatan hi raj karega🚩pic.twitter.com/iBteUzAzsO
— Ashutosh Tripathi (@AshutripathiB) December 4, 2023
उन्होंने लोगों के बीच अधिकारी को फोन लगाया और पूछा, ‘रोड पर खुले में Non Vej बेच सकते हैं क्या? हां या ना में बोलो। तो आप समर्थन कर रहे हो इसका, तुरंत प्रभाव से आप Non Vej के सभी ठेले जो रोड पर हैं और बनाकर बचे रहे हैं वो नहीं दिखने चाहिए। मैं शाम को आपसे Report लूंगा, मुझे नहीं मतलब है कि कौन अधिकारी है।’
ओवैसी ने किया विरोध
वहीं बालमुकुंद आचार्य का Video Viral होने के बाद AIMM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ये गलत है। कोई इसे नहीं रोक नहीं सकता। अगर किसी को नॉनवेज फूड स्टॉल लगाना है तो कोई कैसे रोक सकता है।
बालमुकुंद 600 वोटों से चुनाव जीते हैं
बता दें कि रविवार को आए चुनाव नतीजों में राजधानी जयपुर के हवामहल विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर बालमुकुंद आचार्य 600 वोटों से चुनाव जीते हैं। उन्होंने कांग्रेस के RR Tiwari को शिकस्त दी है।