रांची: आजसू पार्टी के सभी जिला प्रभारियों और सभी अनुसंगी इकाई के प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव एवं संयोजक की प्रदेश स्तरीय बैठक पांच फरवरी को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में होगी।
बैठक में सदस्यता अभियान का लक्ष्य, संगठन विस्तार के संदर्भ में विचार-विमर्श किया जाएगा।
आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बैठक की अध्यक्षता आजसू पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सह विधायक सुदेश कुमार महतो करेंगे।
बैठक में सभी जिला प्रभारी, आजसू बुद्धिजीवी मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव, अखिल झारखंड महिला संघ की प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव आदि शामिल होंगे।