Pakud Vehicle Checking : वाहन चेकिंग के दौरान हिरणपुर थाने की पुलिस ने एक मारुति वाहन से 1800 पिस जिलेटिन और डेढ़ क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोटक (Ammonium Nitrate Explosive) बरामद किया। इसी के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
DSP बैजनाथ प्रसाद (DSP Baijnath Prasad) ने हिरणपुर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। बीती रात एंटी क्राइम चेकिंग अभियान (Anti Crime Checking Campaign) के दौरान मारुति संख्या WB 40A1080 से विस्फोटक पदार्थ बरामद किया।
वाहन जांच अभियान में हिरणपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि, SI सत्यदेव कुमार, सचिन लकड़ा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। वहीं गिरफ्तार आरोपियों में वाहन चालक राजू शेख और अलादीन अंसारी पाकुड़िया शामिल है।