देवघर में सोई हुई महिला की हत्या, पति पर आरोप

घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और जांच में जुट गई। महिला का पति सेना में कार्यरत है

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

Deoghar Woman Murder : रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा इलाके में एक सोती हुई महिला की हत्या (Women Murder) कर दी गई।

घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और जांच में जुट गई। महिला का पति सेना में कार्यरत है। महिला के मायके वाले हत्या का आरोप पति पर लगाया जा रहा है।

पति पर हत्या का आरोप

सेना में कार्यरत विकास मंडल की पत्नी प्रीति कुमारी सोमवार की रात अपने घर में अपने बेटे को साथ लेकर सोए हुए थी। इस बीच रात लगभग एक बजे के आसपास उसका पति काला रंग के जैकेट पहने एक अन्य व्यक्ति के साथ घर में प्रवेश कर अपनी पत्नी के साथ साथ मारपीट (Fighting) कर उसकी हत्या कर फरार हो गया।

घटना के वक्त जब घर में सो रहे प्रीति के एक मात्र पुत्र जब उठा तो एक अन्य व्यक्ति के साथ मां को मारपीट करते देखा और अपने पापा को मना किया तो आरोपी ने अपने बेटे को डाटकर सुला दिया। मायके वालों का कहना है कि पति के साथ पहले से प्रीति का विवाद चल रहा था। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।

Share This Article