Ranchi Matriculation and Intermediate Exams: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) साल 2024 के मैट्रिक और इंटर के परीक्षा प्रोग्राम में तब्दीली (Examination program Change) कर सकता है।
संशोधित कार्यक्रम जल्द जारी होने की संभावना है। बता दें कि काउंसिल ने परीक्षा का प्रोग्राम 17 नवंबर को जारी किया था।
OMR शीट पर नहीं ली जाएगी परीक्षा
बताया जाता है कि जैक द्वारा ओएमआर शीट व उत्तरपुस्तिका दोनों पर परीक्षा लेने की बात थी। अब ओएमआर शीट पर परीक्षा नहीं ली जाएगी। अब पूरी परीक्षा केवल उत्तरपुस्तिका पर होगी।
इसी वजह से प्रोग्राम में बदलाव होगा। पहले 40 नंबर की परीक्षा OMR शीट व 40 नवंबर की परीक्षा उत्तरपुस्तिका (Exam Answer Book) पर होनी थी, दोनों के लिए अलग- अलग समय निर्धारित था।