Bihar Crime News: बिहार के पश्चिम चंपारण के योगपट्टी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सत्तारूढ़ JDU के नेता के घर में घुसकर गोली मार दी। इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, JDU नेता मनोज कुशवाहा (Manoj Kushwaha) लक्ष्मीपुर गांव स्थित अपने आवास पर थे, तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। घायल जदयू नेता मनोज कुशवाहा को गंभीर स्थिति में अस्पताल भेज दिया गया।
तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
मनोज कुशवाहा वाल्मीकिनगर से जदयू सांसद सुनील कुमार (Sunil Kumar) के स्थानीय प्रतिनिधि भी हैं।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की।
Police के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा, दो मोटरसाइकिल तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
अधिकारी ने घटना के कारण के विषय में बताया कि जख्मी मनोज कुशवाहा का घटना में शामिल गिरफ्तार आरोपी अंकित सिंह से पूर्व से व्यक्तिगत दुश्मनी थी, जिसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।