चाईबासा में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में दो गिरफ्तार

पीड़िता की मां ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ 5 दिसंबर को किरीबुरु स्थित साप्ताहिक मंगलाहाट में सब्जी बेच रही थी। इसी दौरान दोपहर को Motorcycle सवार दो लोग आए और लड़की को बाजार से जबरन बड़ाजामदा मार्ग पर सारंडा के घने जंगल में ले गए।

News Aroma Media
1 Min Read

Chaibasa News: किरीबुरु थाना क्षेत्र निवासी एक मंदबुद्धि नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान बकल हाटिंग निवासी सनिका मुन्डारी (39), पिता बचु मुन्डारी और समराय सोय (24) पिता जपना बंधु सोय के रूप में हुई है। दोनों को किरीबुरु पुलिस ने Pocso Act के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता की मां ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ 5 दिसंबर को किरीबुरु स्थित साप्ताहिक मंगलाहाट में सब्जी बेच रही थी। इसी दौरान दोपहर को Motorcycle सवार दो लोग आए और लड़की को बाजार से जबरन बड़ाजामदा मार्ग पर सारंडा के घने जंगल में ले गए। जहां उन्होंने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से पिड़िता को Prospecting क्षेत्र में छोड़कर भाग गए। बेटी घर पहुंच कर सारी घटना बताई। जिसके बाद मां ने घटना की शिकायत किरीबुरु थाना में की। पुलिस ने आरोपियों के साथ घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल JH06C-6871 को भी बरामद किया।

Share This Article