Ranchi/Bokaro Airline Service: बहुप्रतिक्षित राज्य के चौथे Bokaro Airport से अगले साल की शुरुआत में विमान सेवाएं शुरू हो जाएंगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने अगले साल 28 फरवरी से इस हवाई अड्डा से परिचालन शुरू करने की स्वीकृति दे दी है।
विधायक बिरंची नारायण ने कहा
इस संबंध में बोकारो के BJP विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि रांची, देवघर और जमशेदपुर के बाद यह राज्य का चौथा Airport है, जहां से Commercial घरेलू उड़ानें शुरू की जाएगी। भारत सरकार की योजना ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत इस एयरपोर्ट से रेगुलर एयर कनेक्टिविटी (Regular Air Connectivity) की मंजूरी पहले ही दे दी गई थी लेकिन कई तरह की तकनीकी औपचारिकताओं के चलते इसमें विलंब हो रहा था।
उल्लेखनीय है कि बोकारो स्थित Airport को सेल (SAIL) ने विकसित किया है लेकिन यहां से फिलहाल कॉमर्शियल उड़ानें नहीं हैं। यहां सेल ने कॉमर्शियल उड़ानों के लिए आवश्यक तमाम सुविधाएं उपलब्ध करा दी हैं।
SAIL ने विकसित किया है Airport को
यहां ATC Tower, Runway, फायर फीट, Passenger Lobby, मेन गेट सहित अन्य संरचनाओं का काम पूरा हो चुका है। बोकारो एयरपोर्ट (Bokaro Airport) से विमान सेवा शुरू करने के लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) का MOU जनवरी में दोबारा हुआ था। इसके बाद से ही License की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी लेकिन पेड़ों की कटाई नहीं होने के कारण प्रक्रिया धीमी हो गयी थी।