खूंटी में 12 लाभुकों को मिला बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना का लाभ

जुरदाग पंचायत निवासी नवीन मुंडा ने कहा कि उन्हें बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना का स्वीकृति पत्र मिला। उन्होंने कहा कि पंचायत के ऐसे और भी किसान है जिन्हें सिंचाई कूप की आवश्यकता है

News Aroma Media

खूंटी: जिले के कर्रा (Karra) प्रखंड की जुरदाग (Jurdag) पंचायत में गुरुवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में 12 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।

सरकार द्वारा संचालित की जा रही बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना

जुरदाग पंचायत निवासी नवीन मुंडा (Naveen Munda) ने कहा कि उन्हें बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना का स्वीकृति पत्र मिला। उन्होंने कहा कि पंचायत के ऐसे और भी किसान है जिन्हें सिंचाई कूप (irrigation well) की आवश्यकता है तथा वे सभी लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं कि वे शिविर में आएं और आवेदन करें, ताकि सभी लोग सरकार के सहयोग से खेती कर आर्थिक रूप से विकसित हो सके।

सरकार द्वारा संचालित की जा रही बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत उनकी भूमि पर सिंचाई कूप की स्वीकृति प्रदान की गई।