India Air Pollution : भारत में वायु प्रदूषण का संकट (Air Pollution Crisis) गंभीर होता जा रहा है। ऐसे में विश्व बैंक (World Bank) ने भारत में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए एक योजना बनाई है।
विश्व बैंक ने बताया कि वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एयर क्वालिटी एक्शन प्लान बनाया गया है। साथ ही उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के लिए एक विस्तृत रीजनल एयरशेड एक्शन प्लान (Regional Airshed Action Plan) भी बनाया गया है।
कैंसर, स्ट्रोक, दिल की बीमारी होने का खतरा
आंकड़ों से पता चलता है कि प्रत्येक भारतीय का स्वास्थ्य हवा की खराब गुणवत्ता के चलते प्रभावित हो रहा है। बता दें कि 2.5 माइक्रोन से कम व्यास वाले कणों को पर्टिकुलेट मैटर 2.5 कहा जाता है और यह इंसानी सेहत के लिए बेहद हानिकारक हैं।
इनसे फेफड़ों का कैंसर, स्ट्रोक, दिल की बीमारी होने का खतरा है। बता दें कि सिर्फ साल 2019 में भारत में वायु प्रदूषण से करीब 16 लाख लोगों की जान गई है।