New Chief Minister Discussion : 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम (Election Results) आने के बाद लगभग 1 सप्ताह होने को है, लेकिन अब तक BJP के जीते तीन राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के CM का नाम तय नहीं हो सका है।
अपडेट खबर यह आ रही है कि तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री पद (Chief Minister Post) को लेकर चल रहे मंथन के बीच पर्यवेक्षकों की नियुक्ति से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर इन राज्यों की CM की कुर्सी पर कौन बैठने वाला है। इसी को लेकर जल्द भाजपा विधायक दल की बैठक होने वाली है।
छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक कल
छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, ‘ भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। भाजपा विधायक दल की बैठक कल 10 दिसंबर को होगी।
अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम विधायकों की बैठक लेंगे।’ छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षकों में से एक केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने कहा कि CM के नाम की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।