Link Email Address in WhatsApp Account: यदि आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो ये Update जानना आपके लिए खूब महत्वपूर्ण है।
Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म एक अपडेट जारी कर रहा है जो यूजर्स को अपने अकाउंट में Email Address Add करने की सुविधा देता है।
WhatsApp का नया अपडेट
नए अपडेट को iOS 2.23.24.70 वर्जन के रूप में जारी किया गया है। Whatsapp नोटिफिकेशन मैसेज में कंपनी ने कहा कि E-mail आपको अपने अकाउंट तक पहुंचने में मदद करता है।
यह दूसरों को दिखाई नहीं देता है। एक बार जब आप अपना E-mail Address दर्ज कर लेते हैं, तो आपको कंफर्मेशन के लिए वेरिफिकेशन कोड (Verification Code) दर्ज करना होगा।
WhatsApp से जोड़ें E-mail
अपने E-mail Address को अपने अकाउंट में जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले अपने iPhone को लेटेस्ट Whatsapp पर अपडेट कर लेना है।
iOS 2.23.24.70 अपडेट के लिए व्हाट्सएप इंस्टॉल करने के बाद, सेटिंग्स मेनू (Settings Menu) पर जाएं। अब अपना E-mail address जोड़ने के लिए अकाउंट फिर E-mail address पर टैप करें। इसके बाद आपके अकाउंट से Email Add हो जाएगा।
Android के लिए आ सकती है ये फीचर
इस फीचर को पहले इस महीने की शुरुआत में Android और iOS के लिए APP के Beta Version पर देखा गया था। अब iOS यूजर्स के लिए इस सुविधा को जारी कर दिया गया है। यानी आने वाले हफ्तों में Android users भी इस फीचर का फायदा ले सकेंगे।