Chairperson Liz Resign: अमेरिका के शीर्ष और प्राचीनतम विश्वविद्यालयों में से एक ‘University of Pennsylvania’ की अध्यक्ष Liz Magill ने इस्तीफा दे दिया है। लिज का यह पेंसिलवेनिया की अध्यक्ष के तौर पर दूसरा साल है।
University ने बयान में कहा है कि 57 वर्षीय लिज यूनिवर्सिटी के कैरे लॉ स्कूल (Carey Law School) की Faculty सदस्य बनी रहेंगी। साथ ही अगले अध्यक्ष की नियुक्ति तक वह अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी का निर्वहन भी करेंगी। इस विश्वविद्यालय की स्थापना सम्मानित साहित्यकार बेंजामिन फ्रैंकलिन (Benjamin Franklin) ने की थी। बेंजामिन फ्रैंकलिन को अमेरिका का संस्थापक और जनक कहा जाता है।
अखबार The New York Times के अनुसार
अमेरिका के प्रमुख अखबार The New York Times के अनुसार लिज मैगिल की कॉलेज कैंपस में बढ़ते यहूदी विरोध को लेकर US कांग्रेस के सामने पेशी हुई। इस दौरान उनसे बार-बार पूछा गया कि क्या कैंपस में यहूदियों के नरसंहार की मांग करना स्कूल की आचरण नीतियों का उल्लंघन है या नहीं? फिर भी लिज मैगिल ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अब बताया गया है कि यूनिवर्सिटी के दानदाताओं की तरफ से आलोचना के चलते लिज मैगिल को पद से इस्तीफा देना पड़ा है।
द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इजराइल- हमास युद्ध की वजह से अमेरिकी शैक्षणिक संस्थान में यहूदी विरोधी घटनाएं बढ़ी हैं। लिज मैगिल मंगलवार को US कांग्रेस की समिति के सामने पेश हुईं। इस दौरान Howard University और MIT के अध्यक्ष भी समिति के सामने पेश हुए।
अमेरिकी Universities पर आरोप लग रहे हैं कि वह अपने कैंपस परिसरों में यहूदी विरोधी घटनाओं को नहीं रोक पा रही हैं और इससे यहूदी छात्रों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। लिज कई अन्य यूनिवर्सिटीज में शीर्ष पद पर काम कर चुकी हैं। वह अमेरिका के Supreme Court की law clerk रह चुकी हैं और पूर्व संघीय जज की बेटी हैं।
इससे पहले लिज मैगिल स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल (Stanford University Law School) की Dean और University of Virginia की शीर्ष प्रशासक रह चुकी हैं।