Bhojpuri Heroine Neha Malik: Bhojpuri Actress नेहा मलिक (Neha Malik) अपनी कातिलाना अदाओं के लिए Internet पर बवाल मचाए रहती हैं। जैसे ही वह अपनी कोई भी Photo या Video share करती हैं, वैसे ही Internet का पर हाई हो जाता है।
नेहा मलिक की तस्वीरें
हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी हैं, जिन्हें देखने के बाद लोगों के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं और रातों की नींद उड़ गई हैं। Neha Malik की ये तस्वीरें इतनी ज्यादा अट्रैक्टिव हैं कि उन पर मिनट में ही Likes और Comment की बहार आ गई है। नेहा मलिक के इस Latest Look को देखकर के लोग उन पर फिदा हुए जा रहे हैं और लोग कह रहे हैं कि ऐसा लग रहा है कि आसमान से अप्सरा उतर कर आ गई है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया फोटोज
नेहा मलिक की Latest तस्वीरें इतनी ज्यादा खूबसूरत हैं कि उन्हें देखकर लोगों के दिलों पर सांप लोटे जा रहे हैं। नेहा मलिक ने अपनी कातिलाना तस्वीरों को खुद अपने Instagram Account से शेयर किया है, जिसमें उनका All Black लुक लोगों के दिलों को धड़का रहा है। उनकी ये Photos बहुत ही ज्यादा प्यारी लग रही हैं।
शेयर की गई तस्वीरों में नेहा मलिक ने एक से बढ़कर एक दिल धड़कने वाले पोज दिए हैं, वहीं, High Heels में तो उनका Style और भी ज्यादा Glamorous लग रहा है। बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब नेहा मलिक ने अपनी तस्वीरों से बवाल मचाया है। इससे पहले भी वह अपनी एक से बढ़कर एक Glamorous और Sizzling अदाओं से लोगों के दिलों में छुरियां चलाती रहती हैं।
ब्लैक रंग की शॉर्ट ड्रेस में दिखी बवाल
नेहा मलिक ने इन तस्वीरों में Black रंग की शॉर्ट ड्रेस कर रखी है और काले रंग का चश्मा लगा रखा है। Look को Complete करने के लिए उन्होंने काले रंग की हील्स पहन रखी हैं। इससे वह काफी ज्यादा Sizzling नजर आ रही हैं। बता दें कि कई लोग तो नेहा मलिक को भोजपुरी सिनेमा की Urfi Javed भी कहते हैं।
नेहा मलिक के लिए उनके चाहने वालों की दीवानगी इतनी ज्यादा है कि लोग उनके Social Accounts पर नजरें गड़ाए बैठे रहते हैं। जैसे ही वह कोई Post करती हैं, वैसे ही लोग उन पर Comments और Like करना शुरू कर देते हैं।