Upcoming Mobile in 2024: 2024 में भी कई बड़े पावरफुल और नए फीचर्स वाले हैंडसेट बाजार में एंट्री करेंगे। OnePlus 12, iPhone 16 Series, Samsung Galaxy S24, Honor Magic 6 और Asus ROG Phone 8 भी नए साल में लॉन्च होंगे।
Samsung Galaxy S24
Samsung की Galaxy S Series के स्मार्टफोन्स बेस्ट प्रॉडक्ट्स की लिस्ट में सबसे टॉप पर कब्जा जमाते रहे हैं। Galaxy S23 Lineup में कई बड़े सुधार और अपडेट किए गए थे। यही वजह है कि सबकी नज़र अब 2024 में आने वाले सैमसंग डिवाइसेज पर है।
Galaxy S24 सीरीज को 2024 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस फोन को कर्व्ड डिजाइन और फ्लैट- स्क्रीन अप्रोच के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है।
उम्मीद है कि Samsung Galaxy S24 सीरीज के आने वाले फोन में कुछ स्पेशल फीचर्स मिलेंगे। Galaxy S23 Series में पावरफुल कैमरा और दमदार बैटरी लाइफ दी गई थी और ग्राहकों से फोन को लेकर काफी शानदार फीडबैक मिला।
OnePlus 12
OnePlus 12 स्मार्टफोन को लेकर हर तरफ चर्चा है। वनप्लस के आने वाले फ्लैगशिप फोन को इसी महीने (5 दिसंबर 2023) में चीन में लॉन्च किया जाएगा।
OnePlus के आने वाले हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। वनप्लस 12 को Android 14 बेस्ड ColorOS 14 के साथ लॉन्च किए जाने की भी पुष्टि हो चुकी है। फोन में 2K रेजॉलूशन ऑफर (Resolution offer) करने वाली डिस्प्ले मिलेगी।
बता दें कि शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ मौजूदा फ्लैगशिप OnePlus 11 फिलहाल बाजार में मौजूद सबसे प्रीमियम फोन में से एक है। हालांकि, Oneplus 12 को और बेहतर फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। आने वाले वनप्लस फोन में बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए Cutting-Edge Technology दी जाएगी।
Apple iPhone 16
2024 में Apple द्वारा iPhone 16 सीरीज रिलीज किए जाने की उम्मीद है। खबों के मुताबिक, आईफोन 16 सीरीज में एक नया वेरियंट लॉन्च किया जाएगा जो Pro और Pro Max वेरियंट से भी ज्यादा प्रीमियम होगा।
2024 में आने वाले iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को 5x टेलिफोटो लेंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि फिलहाल यह टेक्नलॉजी सिर्फ 15 प्रो मैक्स में ही दी गई है।
इसके अलावा स्टैंडर्ड iPhone 16 मॉडल्स को लेकर उम्मीद है कि इसमें एक वर्टिकल कैमरा लेआउट (Vertical Camera Layout) मिलेगा। स्मार्टफोन में iPhone 12 जैसा कैमरा लेआउट मिल सकता है।
आने वाले मॉडल्स में Apple का पहला डिजाइन्ड मॉडम चिप मिलेगा। इसके अलावा Face ID टेक्नोलॉजी, पोर्टलेस डिजाइन आदि फीचर्स भी आने वाले नए Apple Iphone में मिल सकते हैं।
Asus ROG Phone 8
Asus Rog Phone Series को गेमिंग फोकस्ड फोन (Gaming Focused Phone) के लिए जाना जाता है। Asus भी अपने नए ROG Phone 8 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट मिलेगा।
एक्टिव कूलिंग एक्सेसरीज, वाइब्रेंट LED या OLED डिस्प्ले पैनल के साथ ROG Phone 8 को खासतौर पर Gaming के शौकीनों के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा।
Honor Magic 6
क्वालकॉम के Snapdragon समिट में यह पता चला था कि ऑनर मैजिक 6 स्मार्टफोन को 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। फरवरी 2024 में होने वाले Mobile World Congress में यह फोन डेब्यू कर सकता है।
इस स्मार्टफोन में Latest Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। स्मार्टफोन में इनोवेटिव ‘Magic Capsule’ भी होगा यानी यूजर्स स्क्रीन झटपट नोटिफिकेशन जैसी जानकारी देख पाएंगे।
अभी तक Honour के इस आने वाले फोन के फीचर्स के बारे में और कोई जानकारी कंपनी ने शेयर नहीं की है। लेकिन खबरों के मुताबिक, यह एक कैमरा फोकस्ड फोन होगा।