Ranchi Great Poet Subramaniam Bharti : एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के अंतर्गत 75 दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन किया गया था। इस सांस्कृतिक बहुभाषी उत्सव में झारखंड के भी सभी सरकारी स्कूलों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
स्कूली बच्चों को भारत राष्ट्र की महान भाषायी विविधता के गौरव की अनुभूति कराने वाले इस दिव्य उत्सव का समापन सोमवार को होगा। भारतीय भाषा उत्सव का समापन महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती पर होगा।
कार्यक्रम को ‘मेरी मातृभाषा में मेरा हस्ताक्षर’ नाम दिया गया
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के बहुभाषी थीम को गति देने के लिए राज्य के सभी स्कूलों में बड़े पैमाने पर बहुभाषी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। राज्य शिक्षा परियोजना ने राज्य के सभी जिलों को पत्र जारी कर प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई है। साथ ही राज्य शिक्षा परियोजना ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि सोमवार को सरकारी स्कूलों में पूर्व से निर्धारित परीक्षाओं व अन्य दूसरे आयोजनों को स्थगित कर आगे बढ़ाया जाए।
भारतीय भाषा उत्सव के समापन के मौके पर होने वाले उत्सवी कार्यक्रम में प्रत्येक विद्यालय छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और सामान्य जनता के सहयोग और सहभागिता को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे।
भारतीय भाषा उत्सव के समापन कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक विद्यालयों को एक Canvas तैयार करना होगा, जिसमें स्कूली बच्चे, अभिभावक, शिक्षक अपनी मातृभाषा में हस्ताक्षर कर अपनी मातृभाषा के प्रति अपने समर्पण को प्रदर्शित करेंगे। इस बड़े कैनवास को स्कूल के मुख्य द्वार पर रखा जाएगा। इस कार्यक्रम को ‘मेरी मातृभाषा में मेरा हस्ताक्षर’ नाम दिया गया है।
राज्य के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे भारत के अन्य राज्यों के स्वादिष्ट पकवानों एवं व्यंजनों से आम लोगों को रूबरू कराएंगे। वे उन्हीं राज्यों की भाषा में बातचीत भी करेंगे। आम लोग विविधताओं से भरे भोजन का आनंद भी ले सकेंगे। सभी स्कूल कम से कम एक व्यंजन अवश्य तैयार रखेंगे।