Ranchi Land Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जमीन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को छठा समन जारी किया है। उन्हें कल यानी12 दिसंबर (मंगलवार) को पूछताछ के लिए बुलाया है।
उनसे बड़गाई अंचल में DAV बरियातू के पीछे स्थित 8.46 एकड़ जमीन के संबंध में पूछताछ होगी। यह जमीन 12 प्लॉट में बंटी है। जमीन की घेराबंदी भी हो चुकी है। ED को बड़गाई अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानू प्रताप प्रसाद (Bhanu Pratap Prasad) के आवास से छापेमारी के दौरान जमीन के कागजात मिले थे।
कोर्ट का जो निर्णय होगा, उसके आधार पर वे आगे बढ़ेंगे
इससे पहले ED मुख्यमंत्री को पांच बार समन कर चुका है। लेकिन, वे नहीं गए। पहला समन कर 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन CM हेमंत ने ED को पत्र लिखकर बताया था कि उन्होंने कोर्ट में समन के खिलाफ याचिका दाखिल की है।
कोर्ट का जो निर्णय होगा, उसके आधार पर वे आगे बढ़ेंगे। दूसरा समन कर 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया। लेकिन वे ED कार्यालय नहीं गए। इसके बाद उन्हें तीसरा समन 9 सितंबर, चौथा समन 23 सितंबर और पांचवां समन चार अक्टूबर को किया गया था, चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन (Hemant Soren) उपस्थित नहीं हुए थे।