आज कोर्ट में पेश की जाएगी ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, ASI की टीम…

GPR तकनीक से हुए सर्वे की रिपोर्ट बनाने में समय लग रहा है। इसलिए पूरी रिपोर्ट पेश करने के लिए समय चाहिए। इस पर न्यायालय ने फटकार लगाते हुए दस दिन की मोहलत दी थी

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

Gyanvapi Survey Report: ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट (Gyanvapi Survey Report) ASI  टीम अपने अधिवक्ता के जरिए सोमवार को जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में पेश करेगी।

न्यायालय में रिपोर्ट दाखिल करने के लिए जिला जज ने दस दिन की मोहलत देते हुए सुनवाई के लिए 11 दिसम्बर की तिथि तय की थी। न्यायालय के सख्त रुख को देखते हुए माना जा रहा है कि सर्वे रिपोर्ट ASI दाखिल कर सकती है।

रिपोर्ट तैयार करने के लिए ASI ने कुल 35 दिन का समय लिया

ASI के अधिवक्ता ने पिछली तारीख पर जिला न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर तीन सप्ताह और समय देने की मांग की थी। एएसआई ने प्रार्थना पत्र के जरिए कहा था कि पुरातत्वविदों, पुरालेखविदों, रसायनज्ञों, सर्वेक्षणकर्ताओं, भू- भौतिकी विशेषज्ञों आदि ने सर्वे करके महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। उसकी रिपोर्ट तैयार हो रही है।

GPR तकनीक से हुए सर्वे की रिपोर्ट बनाने में समय लग रहा है। इसलिए पूरी रिपोर्ट पेश करने के लिए समय चाहिए। इस पर न्यायालय ने फटकार लगाते हुए दस दिन की मोहलत दी थी। ASI के प्रार्थनापत्र पर जिला न्यायालय अब तक तीन बार अवधि बढ़ा चुकी है।

बनारस बार के पूर्व महामंत्री वरिष्ठ अधिवक्ता नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने बताया कि पांच महींने के लम्बे इंतजार के बाद बहुप्रतिक्षित ASI की सर्वे रिपोर्ट सोमवार को अदालत में दाखिल होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

तीन बार में ASI ने कुल 35 दिन का समय रिपोर्ट तैयार करने के लिए लिया। वरिष्ठ अधिवक्ता का कहना है कि इस रिपोर्ट से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

Share This Article