Ranchi Ramchandra Rungta: झारखंड के जाने माने व्यवसायी रामचंद्र रूंगटा (Ramchandra Rungta) के लगभग 35 ठिकानों पर हुई रेड में Income Tax डिपार्टमेंट यानी आयकर विभाग'(IT) की टीम ने करीब 56 लाख कैश बरामद किए हैं।
यह छापेमारी रामगढ़ और जमशेदपुर के अलावा दिल्ली और कोलकाता के ठिकानों पर भी हुई थी। साथ ही सूत्रों के अनुसार स्टॉक में भारी गड़बड़ी भी पाई गई है।
ऐसा भी बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान पाई गई है स्टॉक में गड़बड़ी
सूत्र ने बताया कि फर्जी स्टॉक भी दिखाया गया है। आयकर की टीम स्टॉक की गड़बड़ी कब से की गई है, इसकी जानकारी निकालने में जुटी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।
आयकर विभाग ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। आयकर सूत्रों के मुताबिक आरसी रुंगटा के ठिकानों पर जहां कर चोरी के संदेह में छापेमारी की गई थी, वहीं काला धन खपाने के मामले में भी छापेमारी (Raid) की गई थी।