Dhanbad Aman Murder Case: गैंगस्टर अमन सिंह मर्डर मामले के नुसंधानकर्ता ने हत्यारोपी रितेश यादव (Ritesh Yadav) के जेल में बंद मददगार विकास बजरंगी और सतीश कुमार साव उर्फ गांधी को केस में रिमांड पर लिया है।
अब पुलिस इनसे पूछताछ करेगी। ये वही अपराधी हैं, जिन्होंने धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या में रितेश को पहले हथियार उपलब्ध कराए और फिर हत्या के बाद हथियार को जेल की चहारदीवारी के पास फेंका।
दोनों आरोपियों को अमन हत्याकांड में रिमांड पर भेज दिया
मामले में दर्ज प्राथमिकी में सिर्फ सुंदर महतो को आरोपी बनाया गया था। सत्यापन पर उसका नाम रितेश यादव निकाला। वहीं CCTV फुटेज व रितेश के स्वीकारोक्ति बयान में बजरंगी और गांधी की भूमिका उजागर होने के बाद दोनों को अमन हत्याकांड का अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है।
इधर, कोर्ट ने बजरंगी व गांधी के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया था। मंगलवार को दोनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी के कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को अमन हत्याकांड में रिमांड पर भेज दिया।