18 दिसंबर को शैक्षणिक हड़ताल पर रहेंगे शिक्षक, वेतनमान की मांग को लेकर…

बता दें कि वित्त रहित शिक्षा नीति को समाप्त करने और शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतनमान देने की मांग को लेकर शिक्षाकर्मी लंबे समय से संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आंदोलन कर रहे हैं

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Academic Strike: 18 दिसंबर को शिक्षकों ने शैक्षणिक हड़ताल (Teachers Academic Strike) पर रहने का निर्णय लिया है। संघर्ष मोर्च की बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह जानकारी रघुनाथ सिंह ने दी।

बता दें कि वित्त रहित शिक्षा नीति को समाप्त करने और शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतनमान देने की मांग को लेकर शिक्षाकर्मी लंबे समय से संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आंदोलन कर रहे हैं।

20 दिसंबर को अपने क्षेत्र के विधायक के आवास का घेराव करेंगे

बैठक में कुंदन कुमार सिंह, सुरेंद्र झा, रघुनाथ सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाहा समेत अन्य थे। इस दिन राज्य के 1250 शिक्षण संस्थानों में क्लास नहीं चलेगी और शिक्षक कर्मी अपने-अपने विद्यालयों में वित्त रहित शिक्षा नीति का पुतला दहन करेंगे।

वहीं 19 दिसंबर को शीतकालीन विधानसभा के सत्र के समय पर विधानसभा के समक्ष धरना करने का निर्णय लिया है। वहीं इससे पहले 15 दिसंबर को उपवास पर रहेंगे और विरोध में प्रदर्शन करेंगे। इसी प्रकार 20 दिसंबर को अपने क्षेत्र के विधायक के आवास का घेराव करेंगे।

Share This Article