Maintenance Work in Kaaba : सऊदी सरकार के आदेश के बाद 9 दिसंबर से मक्का के पवित्र काबा का मेंटेनेंस (Kaaba Maintenance) का काम शुरू हो गया है। मेंटेनेंस का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि काबा के चारों ओर एक बैरियर लगाया गया है और मेंटेनेंस में लगे मजदूर उमराह कर रहे लोगों के बीच मस्जिद परिसर की सफाई कर रहे हैं।
सऊदी की GDP में उमराह का अहम योगदान
मक्का में होने वाली हज और उमराह (Hajj and Umrah) का सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान है। साल-दर साल हज के लिए जाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
2018 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हज और उमराह से सऊदी की GDP को 12 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई होती है, जो सऊदी की कुल GDP का करीब 7 फीसदी है। तेल के बाद हज और उमराह से सऊदी अरब को सबसे ज्यादा कमाई होती है।
मेंटेनेंस में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
सऊदी प्रेस एजेंसी APA के मुताबिक, काबा का मेंटेनेंस सऊदी वित्त मंत्रालय के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (Project Management) की देखरेख और संबंधित सरकारी एजेंसियों के समन्वय से किया जाता है।
मेंटेनेंस के दौरान लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और अंतरराष्ट्रीय मानकों का ध्यान रखते हुए वर्कफ्लो को प्राथमिकता दी जाती है। मेंटेनेंस में वर्षा जल निकासी के लिए बनी ड्रेनेज सिस्टम की मरम्मत, छत को संगमरमर से ढंकना, वाटर वाल्वो को सही करना और दरवाजों की मरम्मत करना शामिल है।
सऊदी किंग सलमान (Saudi King Salman) की ओर से काबा की मरम्मत कराने का फैसला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि किंग सलमान काबा समेत सऊदी की दो पवित्र मस्जिद के संरक्षक हैं।
किंग सलमान ने काबा की मरम्मत कराने का फैसला काबा को संरक्षित रखने के प्रयासों के तहत लिया है जिससे यह पवित्र मस्जिद अपनी सर्वोत्तम स्थिति में बनी रहे।