Ranchi Train Route: रेलवे की अपडेट सूचना (Railway update information) के अनुसार, दक्षिण-मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में विकास कार्य की वजह से दक्षिण भारत के लिए चलने वाली चार ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस (Dhanbad-Allapuzha Express) 18 व 31 दिसंबर को निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग से चलेगी। हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस भी 18 और 25 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
ट्रेन संख्या 18637 हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया-बेंगलुरु एक्सप्रेस 23, 30 दिसंबर और ट्रेन संख्या 12835 हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया-बेंगलुरु एक्सप्रेस 19 और 24, 26 व 31 दिसंबर को डायवर्टेड रूट से चलेगी।