Police Station Watchman Murder : बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने थाना के चौकीदार की गोली मारकर हत्या (Watchman Murder) कर दी।
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की सुबह बेलदौर थाना पुलिस को सूचना मिली की तिलाठी चौक पर एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई है और शव पड़ा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही बेलदौर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच शुरू की।
घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया
जांच के क्रम में मृतक की पहचान बेलदौर थाना में प्रतिनियुक्त चौकीदार और तिलाठी गांव निवासी घनश्याम मालाकार के रूप में हुई।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
खगड़िया के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार (Amitesh Kumar) भी घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि FSL की टीम बुलाई जा रही है तथा पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।