Dhanbad SNMMCH Strike: वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर SNMMCH के तमाम सफाईकर्मी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल (SNMMCH Sweepers Strike) पर चले गए है।
इससे अस्पताल का सफाई कार्य पूरी तरह से ठप पड़ गया है। इस कारण अस्पताल में इलाजरत मरीजों और यहाँ आने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में यहां कार्यरत सफाईकर्मी किशन ने बताया कि वे सभी SNMMCH सफाई कार्य करने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी कमांडो सिक्युरिटी के अधीन कार्यरत हैं।
30 रूपये प्रति दिन के हिसाब से बढ़ा हुआ वेतन मिला
उन्होंने बताया कि कंपनी प्रबंधन की ओर से ऊन्हे आश्वासन दिया गया था कि दीपावली में बोनस (Diwali Bonus) दिया जाएगा। साथ ही अक्टूबर माह से 30 रुपये प्रतिदिन बढ़ा कर आब वेतन का भुगतान किया जाएगा, लेकिन न तो अब तक।
बोनस मिला और न ही 30 रूपये प्रति दिन के हिसाब से बढ़ा हुआ वेतन मिला। उन्होंने कहा कि जब तक कंपनी अपने वादे को पूरा नही करेगी तक अस्पताल में सफाई कार्य बंद रहेगा।