Shreyas Talpade : मुंबई में शूटिंग खत्म करने के तुरंत बाद फिल्म अभिनेता श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश होकर गिर पड़े। 47 साल के श्रेयस को अंधेरी पश्चिम में शहर के बेलेव्यू अस्पताल (Bellevue Hospital) ले जाया गया जहां उनकी एंजियोप्लास्टी कराई गई।
अस्पताल ने अपडेट किया है कि फिलहाल उनकी सेहत में सुधार है। एक्टर के मैनेजर के मुताबिक, उनका BP अचानक काफी बढ़ गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया है कि श्रेयस तलपड़े बिल्कुल ठीक थे।
रास्त में ही हो गए बेहोश
वह तो इन दिनों अक्षय कुमार के साथ आने वाली वेलकम टू द जंगल की शूटिंग (Welcome To The Jungle Shooting ) कर रहे हैं। गुरुवार को भी वह शूटिंग कर रहे थे और पूरी तरह से स्वस्थ थे।
काम खत्म करने के बाद एक्टर घर लौटे और फिर उन्होंने असहज होने की शिकायत की। तब उनकी पत्नी उन्हें अस्पताल ले जाने लगी तो वह रास्त में ही बेहोश हो गए।