Ranchi Government Job Appointment Letter: झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शासनकाल (Hemant Soren Reign) के चार साल 29 दिसंबर को पूरे हो रहे हैं।
इस अवसर पर वह राज्य के 7000 बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र देंगे। CM ने निर्देश दिया है कि झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (JSSC) के माध्यम से ली जा चुकीं परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द जारी करें।
JSSCने इस साल ली है पांच परीक्षाएं
गौरतलब है कि JSSC ने वर्ष 2023 में 5 परीक्षाएं ली हैं। 690 पदों के लिए झारखंड प्रयोगशाला सहायक परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है। 3120 रिक्त पदों के लिए झारखंड स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक परीक्षा हुई।
1562 पदों के लिए झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त परीक्षा, 914 पदों के लिए झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त परीक्षा (Service Cadre Combined Examination) और 930 रिक्त पदों के लिए झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के लिए परीक्षा भी हो चुकी है।