Gautam Adani: न्यूज एजेंसी IANS India को मशहूर उद्योगपति Gautam Adani ने खरीद लिया है। इससे पहले उन्होंने पिछले साल मार्च में Quintillion Business Media को खरीदा था, जो कि BQ Prime नाम से डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म चलाती है। इसके बाद दिसंबर में अडानी समूह ने NDTV में 65 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी।
सौदे की कीमत का नहीं हुआ खुलासा
अडानी समूह ने IANS न्यूज एजेंसी में मेजॉरिटी स्टेक (Majority stake in IANS news agency) खरीदा है। कंपनी ने नियामकीय जानकारी में बताया कि उसकी सब्सिडरी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स (AMNL) ने IANS इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (IANS India Private Limited) में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। हालांकि, अडानी ग्रुप ने सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
मीडिया में बढ़ती जा रही अडानी की पकड़
अडानी समूह ने पिछले साल मार्च में फाइनेंस न्यूज डिजिटल प्लेटफॉर्म बीक्यू प्राइम (Finance News Digital Platform BQ Prime) चलाने वाले कंपनी क्विंटिलॉन बिजनेस मीडिया को खरीदा था। इसके बाद दिसंबर में अडानी ने NDTV को भी अपनी झोली में डाल लिया था।
इन दोनों कंपनियों को भी AMNL ने ही खरीदा था। AMNL ने जानकारी देते हुए बताया कि IANS और संदीप बामजई के साथ उसने शेयरहोल्डर एग्रीमेंट (Shareholder Agreement) किया है। वित्त वर्ष 2022-23 में IANS का रेवेन्यू 11.86 करोड़ रुपये रहा था।
IANS की सब्सिडरी होगी AMNL
Filing में कहा गया है कि IANS का पूरा कंट्रोल AMNLके पास रहेगा। कंपनी को IANS में सभी डायरेक्टर्स नियुक्त (Directors Appointed) करने का अधिकार रहेगा। अब IANS एजेंसी AMNL की सब्सिडरी होगी।