Jamshedpur TATA Motors Plant : 18 और 19 दिसंबर को TATA मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट (TATA Motors Jamshedpur Plant) में ब्लॉक क्लोजर रहेगा। आज रविवार होने के कारण कर्मचारियों को लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलेगी।
इसको लेकर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है।
आधा- आधा वेतन प्रबंधन और कर्मियों की छुटि्टयों से समायोजित
क्लोजर के दौरान का आधा वेतन प्रबंधन और आधा कर्मियों की छुटि्टयों (Salary Management and leave of Half Personnel) से समायोजित होगा। ब्लॉक क्लोजर के दौरान जो कर्मचारी काम करेंगे, उनके लिए अलग से डिविजन स्तर पर नोटिस जारी किया जाएगा।
जिन कर्मियों को क्लोजर के दौरान बुलाया जाएगा और वे Duty पर नहीं आएंगे तो उन्हें उस दिन छुट्टी पर मान लिया जाएगा।