Seema Haider Controversy : भारतीय युवक सचिन से प्यार होने के बाद पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) Border पार कर नेपाल के रास्ते भारत आ गई।
सीमा को भारत आए करीब 6 महीने बीत चुके हैं और वो सचिन (Sachin) से शादी भी कर चुकी है लेकिन उसे अभी तक भारतीय नागरिकता नहीं मिली है।
सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता नहीं मिलने को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब अब उनके वकील AP सिंह ने दिया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर उन्होंने बताया कि आखिर सीमा हैदर को अभी तक भारतीय नागरिकता क्यों नहीं मिल पाई है।
ICJ में अपील दायर करेंगे: AP सिंह
AP Singh ने कहा कि सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता देने के लिए पाकिस्तान में उसके कुछ दस्तावेजों की जांच होनी है जिसमें उसका पहला पति गुलाम हैदर (Haider) रोड़े अटका रहा है। उन्होंने कहा कि गुलाम हैदर पाकिस्तान में अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने के लिए राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर रहा है।
सरकार का गलत इस्तेमाल कर रहा। AP सिंह ने कहा कि इसी समस्या को लेकर अब वो इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में अपील दायर करेंगे। उन्होंने कहा सीमा के जो भी Document हैं वो पूरी तरह से सही और सच्चाई वाले है। लेकिन उन्हें (Pakistani authority) जो जांच करके भेजनी है उसी में देरी हो रही है।
कश्मीर में चुनाव को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो सीमा हैदर ने कहा कि ये अच्छी बात है, हर जगह चुनाव होना चाहिए। बता दें कि भारत आने के बाद से ही सीमा हैदर और सचिन की जोड़ी Social media पर काफी Hit है। सीमा हैदर आए दिन अपने घर का Blog बनाती है जिसे वो Youtube पर अपलोड करती है।