INDIA Block Meeting: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) ब्लॉक की चौथी बैठक (INDIA Meeting) से एक दिन पहले, राष्ट्रीय जनता दल (R J D) सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu prasad) ने सोमवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन उसका भविष्य उज्ज्वल है और वह नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार को हराकर केंद्र में सरकार बनाएगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने यहां Media से बात करते हुए कहा, “हम सभी INDIA Block की बैठक के लिए आए हैं। हर कोई आ रहा है और इसका (INDIA ) भविष्य उज्ज्वल है।”
R J D नेता ने कहा, “इंडिया ब्लॉक केंद्र में सरकार बनाएगा और हम जीतेंगे। हम एक साथ हैं और मिलकर देश में B J P और नरेंद्र मोदी सरकार को हराएंगे।”
कई क्षेत्रीय पार्टियां इंडिया गठबंधन के साथ
उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी कहा, “हर चीज पर चर्चा की जाएगी. पहले से ही चार समितियां बनाई गई हैं और वे काम देख रही हैं। सबकुछ सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। चुनाव के लिए जो भी तैयारी करनी चाहिए हम कर रहे हैं।”
हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर एक सवाल पर उन्होंने कहा, “INDIA एक गठबंधन है। हमें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, हम उसे निभाएंगे। अधिकांश क्षेत्रीय दल अपने क्षेत्रों में मजबूत हैं। जहां भी क्षेत्रीय दल हैं, पार्टियां मजबूत हैं। B J P वहां नजर नहीं आ रही है और कई क्षेत्रीय पार्टियां इंडिया गठबंधन के साथ हैं।’
उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया ब्लॉक के सभी साझेदारों का एक ही उद्देश्य है और वह है केंद्र की सत्ता में बैठे लोगों को बाहर करना ,क्योंकि उन्होंने गरीबों, दलितों, किसानों, अल्पसंख्यकों और बेरोजगार युवाओं के खिलाफ अत्याचार किए हैं।
सीट बंटवारे और न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर बातचीत होगी
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के अशोक होटल (Ashok Hotel) में हो रही इंडिया ब्लॉक की चौथी बैठक के दौरान सीट बंटवारे और न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर बातचीत होगी।
इस साल 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में INDIA Block की तीसरी बैठक के दौरान 14 सदस्यीय समन्वय समिति और 19 सदस्यीय चुनाव रणनीति समिति की घोषणा की गई थी।
INDIA गठबंधन की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई, जबकि दूसरी बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई।
2024 के महत्वपूर्ण लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) से पहले सत्तारूढ़ B J P से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दल एक साथ आए हैं।