Ranchi Amit Kumar Agarwal: झारखंड हाई कोर्ट में बरियातू स्थित सेना की भूमि की खरीद बिक्री घोटाले मामले में आरोपी अमित कुमार अग्रवाल (Amit Kumar Agarwal) की जमानत याचिका पर सोमवार को आंशिक सुनवाई हुई।
मामले में न्यायाधीश दीपक रोशन की कोर्ट ने अमित अग्रवाल की जमानत याचिका सुनने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने इस याचिका को अन्य सक्षम बेंच में भेजने का निर्देश दिया।
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने ED को पूरक शपथपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया था। ED कोर्ट (ED court) ने अमित कुमार अग्रवाल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद अग्रवाल ने हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की है।