Jharkhand Assembly Amar Bauri: मंगलवार को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी (Amar Bauri) ने सदन में राजभवन के सामने धरने पर बैठे पूर्व सैनिक पोदना बलमुचू और पंचायत स्वयंसेवकों का मामला उठाया।
कहा कि ये लोग भीषण ठंड में अपनी मांगों को लेकर राजभवन के सामने धरने पर बैठे हैं। सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है।
मंत्री आलमगीर आलम ने दिया जवाब
इस पर मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) ने कहा कि पूर्व सैनिकों के मामले में पूरी जानकारी नहीं है। इसे पता कर मामले का निराकरण करने की कोशिश की जाएगी।
पंचायत स्वयंसेवकों के मामले में कहा कि पिछली सरकार ने एक प्रखंड में चार-चार लोगों की बहाली कर ली थी। इसका कोई रिकॉर्ड प्रखंडों में नहीं है। सरकार इन्हें रेगुलराइज करने के बारे में सोच रही है।