Domestic Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन दबाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि आज के कारोबार की शुरुआत All Time High Opening के नए रिकॉर्ड के साथ हुई, लेकिन बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लगातार नीचे गिरते चले गए। पहले साठ मिनट का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.26 प्रतिशत और निफ्टी 0.31 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
Stock Market के दिग्गज शेयरों में
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद Stock Market के दिग्गज शेयरों में से Tata Consumer Products, Nestle, Coal India, Apollo Hospital और ITC के शेयर 2.63 प्रतिशत से लेकर 0.71 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, Vipro, TCS, Tech Mahindra, LT Mindtree and Bajaj Finserv के शेयर 1.68 प्रतिशत से लेकर 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में Stock Market में 2,026 शेयरों में Active Trading हो रही थी। इनमें से 865 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,161 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
इसी तरह Sensex में शामिल 30 शेयरों में से 8 शेयर लिवाली के Support से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 22 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि Nifty में शामिल शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान में और 37 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
BSE का सेंसेक्स आज ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 164.19 अंक की मजबूती के साथ 71,479.28 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती 10 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक लगातार नीचे गिरता चला गया।
Sensex की तरह ही NSE के Nifty ने भी
हालांकि खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सहारा देने की भी कोशिश की, इसके बावजूद बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि इस सूचकांक की चाल में सुधार नहीं हो सका। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे Sensex 186.14 अंक की कमजोरी के साथ 71,128.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Sensex की तरह ही NSE के Nifty ने भी आज एक बार फिर ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 59 अंक की तेजी के साथ 21,477.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक भी थोड़ी ही देर में लाल निशान में लुढ़क गया।
बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे Nifty 66.75 अंक की कमजोरी के साथ 21,351.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज Pre Opening Session में घरेलू शेयर बाजार में भी मिला-जुला कारोबार होता नजर आया। इस सेशन में BSE का सेंसेक्स 119.78 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,434.87 अंक के स्तर पर था। वहीं Nifty Pre Opening Session में 59.40 अंक यानी 0.28 प्रतिशत कमजोर होकर 21,359.25 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को Sensex 168.66 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 71,315.09 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं Nifty ने 38 अंक यानी 0.18 प्रतिशत फिसल कर 21,418.65 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।