Garhwa Police Search Operation : जिले के रंका थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेगुरा के जंगल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) और रंका पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने Search Operation के दौरान शिवपूजन मुंडा (Shivpujan Munda) उर्फ शिवपूजन भूईहर को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक AK 47, चार मैगजीन, 83 गोली, वॉकी-टॉकी (Walkie-Talkie) एक, Mobile चार, वर्दी एक, पिट्ठू बैग सहित छोटे मोटे 18 सामान को बरामद किया है।
लेवी लेने के उद्देश्य से सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट किया
Palamu Zone की IG राजकुमार लकड़ा ने मंगलवार को बताया कि गत दो माह से JJMP उग्रवादी संगठन के क्रियावादी टुनेश उरांव अपने दस्ते के सदस्यों के जरिये गढ़वा जिले के रमकंडा, रंका, चिनियों, भंडरिया इत्यादि क्षेत्रों में भ्रमणशील होकर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों से लेवी वसूलने के लिए धमकी दे रहा है। निमार्ण कार्यों ये लगे मशीनरी को नुकसान पहुंचाने का कार्य करते हुए संवेदकों एवं आम जनता को आतंकित कर रहा है।
इस दौरान खुटवों मोड़ थाना-रंका में बन रहे एल एंड टी कंपनी (L&T Company) के पानी टंकी में टुनेश उरांव के दस्ते ने लेवी लेने के उद्देश्य से सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट किया था। इस संबंध में रंका थाना में 17 दिसम्बर को 17 CL Act दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस बीच गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ढेगुरा स्थित सुअरमरवां जंगल में टुनेश उरांव अपने दस्ते के साथ लेवी लेने के लिए विध्वंसक कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। इसी सूचना पर थाना प्रभारी रंका, रमकंडा, चिनियों एवं सशस्त्र बल के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
रंका थाना प्रभारी को दो गोली लगी
छापेमारी टीम जैसे ढेगुरा गांव की ओर स्थित जंगल के नाला के पास पहुंची तो सामने की ओर से आ रहे JJMP के एरिया कमांडर टुनेश उरांव के दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गयी। टीम में शामिल पदाधिकारी और सशस्त्र बल ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए आत्मसुरक्षार्थ टुनेश के दस्ते के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की।
इस दौरान रंका थाना प्रभारी को दो गोली लगी, जिसमें एक गोली छाती पर लगी लेकिन BP जैकेट पहने होने की वजह से कोई नुकसान नहीं पहुंचा जबकि एक गोली उसके कलाई पर लगी, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद रांची के Medica अस्पताल भेजा गया।
इस दौरान गढ़वा SP दीपक पांडेय सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।