Ramgarh Red Cross Society : रामगढ़ जिले में रेड क्रॉस सोसाइटी (Red Cross Society) के पुनर्गठन को लेकर हुए चुनाव ने शहर का तापमान बढ़ा दिया है। हालांकि इस कड़ाके की ठंड में बेहद शांतिपूर्ण तरीके से यह चुनाव संपन्न हुआ। लेकिन अब इस कमेटी में पद को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।
15 सदस्यों के कार्यकारिणी समिति में शामिल सभी सदस्यों ने आपस में बैठक (Meeting) भी की है। इस कमेटी में शहर के सभी नामचीन लोगों के नाम शामिल है और उन लोगों ने समाज सेवा की शपथ भी ली है।
अमित कुमार सिन्हा को मिला था सर्वाधिक वोट
निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत अमित कुमार सिन्हा (Amit Kumar Sinha) ने सबसे ज्यादा 92 मत प्राप्त किया। राहुल जैन 89, मनोज कुमार मंडल 85, विजय मेवाड़ 80, अमित साहू (अमित कुमार) 72, अनूप कुमार 72, दीपक कुमार सिन्हा 68, अभिषेक अग्रवाल 67, कमल किशोर अग्रवाल 67, मनोज चतुर्वेदी 66, अजीत कुमार जायसवाल 65, महावीर प्रसाद अग्रवाल 65, हरीश कुमार चौधरी 64, इंद्रपाल सिंह सैनी 64 एवं निशांत गुप्ता ने 64 मत प्राप्त किए।
योजना बनाकर रेड क्रॉस सोसाइटी का हो कार्य: DC
DC चंदन कुमार ने सभी निर्वाचित अभ्यर्थियों से रेड क्रॉस सोसाइटी रामगढ़ द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर कार्य योजना तैयार करने एवं जिले में Red Cross Society के बेहतर संचालन के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने की अपील की।