Ranchi Corona : देश में कोरोना के सब वैरिएंट JN1 (Corona sub variants JN1) के मामले सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को Advisory जारी की है। इसके बाद झारखंड में स्वास्थ्य विभाग ने भी मंगलवार को Advisory जारी की है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी ने राज्य के सभी DC को पत्र लिख कर पूर्व में कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) के सभी मानकों का पालन कराने का निर्देश दिया है।
आने वाले त्योहारों में बढ़ती जाए सतर्कता
पत्र में कहा गया कि आनेवाले त्योहार के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए। मास्क का उपयोग, हाथों की सफाई व संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाने को लेकर आमलोगों में जागरूकता फैलाने को कहा गया है।
सभी जिलों में RTPCR जांच के साथ पर्याप्त मात्रा में दवा की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। सरकारी व निजी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने का भी निर्देश दिया गया है।
रांची सदर अस्पताल में 30 बेड आरक्षित
रांची जिले के सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार (Dr. Prabhat Kumar) ने बताया कि नए वैरिएंट को देखते हुए रांची के सदर अस्पताल में 30 बेड आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा जांच की पूरी तैयारी है।
सीएस ने बताया कि पीएसए प्लांट, ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सभी दुरूस्त हैं। मरीजों के आने पर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।