Ranchi Cyber Fraud: हरमू के वीर कुंवर सिंह चौक के पास रहने वाले महावीर होरो (Mahavir horo) से साइबर अपराधियों ने 94502 रुपए की ठगी कर ली है। महावीर होरो ने एक चिकेन ऑनलाइन मंगाया था।
जिसके लिए उन्होंने 500 रुपए पहले ऑनलाइन ट्रांसफर किए। लेकिन साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने उन्हें यह कहा कि आपका पार्सल पहुंच जाएगा, इसके लिए कुछ और पैसे ट्रांसफर करने होंगे।
होरो समझ गए कि उनके साथ ठगी हो गई
जब पार्सल मिलेगा, उस समय उनका एक्स्ट्रा पैसा वापस कर दिया जाएगा। महावीर उनकी बातों में आ गए और 1960 रुपए Online Transfer कर दिए। इसके बाद फिर उन्हें फिर फोन आया इस बार उनसे 1907 रुपए और ट्रांसफर करने के लिए कहा गया।
फिर बोला गया कि उनका एक्सट्रा पैसा वापस मिल जाएगा। ऐसे ही उनसे साइबर अपराधियों ने फिर 8185 रुपए मंगवाए। धीरे-धीरे कर महावीर होरो ने कुल 94502 रुपए साइबर अपराधियों को ट्रांसफर कर दिए।
17 दिसंबर को फिर उन्हें एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाली महिला ने इस बार कहा कि अगर पैसे वापस लेने हैं, तो और 17235 रुपए ट्रांसफर करने होगे महावीर होरो समझ गए कि उनके साथ ठगी हो गई है। इसके बाद उन्होंने अरगोड़ा थाना में फोन करने वाली कोमल सिंह खेर नाम की महिला व अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कराई।