Jharkhand Vidhansabha Adjourned : बुधवार को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Jharkhand Assembly Winter Session) के चौथे की सदन की कार्यवाही दोबारा शरू होते ही भाजपा विधायकों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया।
वे वेल में पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हंगामे के बीच शून्यकाल चला। नियोजन के मुद्दे पर भाजपा विधायकों ने नारा लगाया कि युवाओं का क्या होगा। इसके बाद भाजपा विधायक वेल में बैठ गए।
हंसी-मजाक में मशगूर थे भाजपा विधायक
एक ओर शून्यकाल में राज्य के गंभीर मुद्दों पर चर्चा हो रही थी, दूसरी और वेल में बैठे BJP विधायक हंसी मजाक में व्यस्त थे।
स्पीकर ने कहा कि रणधीर सिंह (Randhir Singh) अच्छा नहीं कर रहे हैं। इस पर प्रदीप यादव बोले कि ऐसे लोगों को सदन बर्दाश्त नहीं कर सकता। इनपर कार्रवाई की जाए। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी।