IGNOU Open and Distance Mode: IGNOU ने Open and Distance Mode और ऑनलाइन मोड में आयोजित किए जाने वाले प्रोग्रामों के लिए Admission Process शुरू कर दी है।
उम्मीदवार ignouadmission.samarth.edu.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। ODL के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी, 2024 है।
IGNOU द्वारा आयोजित किए गए प्रोग्राम
यूनिवर्सिटी जिन विषयों के लिए प्रोग्राम का आयोजन करता है, उसमें मास्टर्स, बैचलर्स, पीजी डिप्लोमा और डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स के अलावा एप्रिसिएशन और अवेयरनेस लेवल के प्रोग्राम शामिल हैं।
इस प्रोग्राम के अलावा इग्नू ने तीन अन्य प्रोग्रामों के लिए भी आवेदन मांगे हैं। ये प्रोग्राम B.Ed , पोस्ट बेसिक BSc नर्सिंग और PHD हैं। इन प्रोग्रामों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार यहां संपर्क कर सकते हैं :
स्टूडेंट सर्विस सेंटर
[email protected], 011-29572513, and 29572514
कैसे करें अप्लाई
नए उम्मीदवारों को नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी। उन्हें सभी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स (Details and Documents) सबमिट करना होगा। साथ ही अपने लिए प्रोग्राम को सिलेक्ट करना होगा। उम्मीदवारों को अप्लाय करते समय सभी निर्देश सावधानी के साथ पढ़ लेना चाहिए।