अवैध रूप से बालू लदे 5 ट्रैक्टर जब्त, डिस्ट्रिक्ट माइनिंग ऑफिसर ने चलाया…

इस दौरान अवैध रूप से बालू का परिवहन करते पांच ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। साथ ही वाहन मालिक, चालक एवं सभी संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी

News Aroma Media
1 Min Read

Ramgarh Illegal Sand Mining: अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार गुप्ता (Nitesh Kumar Gupta) के नेतृत्व में खान निरीक्षक राहुल कुमार एवं पुलिस बल ने पतरातू थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया।

इस दौरान अवैध रूप से बालू का परिवहन करते पांच ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। साथ ही वाहन मालिक, चालक एवं सभी संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी।

खान निरीक्षक के द्वारा पतरातू थाना अंतर्गत छापेमारी की गयी

जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है।

इसी क्रम में खान निरीक्षक के द्वारा पतरातू थाना अंतर्गत छापेमारी (Raid) की गयी। बिना चालान के बालू ले जाते पांच ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। साथ ही वाहन मालिक, चालक एवं संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है।

Share This Article