Bokaro Dead Body : तेनुघाट स्थित दामोदर नदी (Damodar River) के दो नंबर छठ घाट के पास एक अधेड़ का शव (Dead Body) बरामद हुआ।
जिसकी पहचान साड़म ग्राम के नैनाटांड़ टोला निवासी परमेश्वर यादव उर्फ डोयां के रूप में हुई है।
शव बरामद होने के बाद मामले की सुचना तेनुघाट ओपी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमडलीय अस्पताल भेज दिया। मृतक के भाई धनेश्वर यादव ने बताया गया कि परेमश्वर यादव मानसिक रूप से विक्षिप्त था। और बीते दिन से ही लापता था।