रांची : 4 संगठित आपराधिक गिरोहों (Criminal Gangs) के 7 अपराधियों पर झारखंड सरकार ने 245000 रुपए का इनाम तय किया है। बताया जाता है कि इससे पहले पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने इन सभी अपराधियों पर 1.15 करोड़ का इनाम तय किया था।
प्रस्ताव तैयार कर सरकार के पास भेजा था। ज्ञइन अपराधियों (Criminals) पर 30 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक का इनाम तय किया गया था,पर सरकार ने मंजूरी नहीं दी थी।
किन अपराधियों पर कितना इनाम
प्रिंस खान पर 50 हजार का इनाम। 50 मामले दर्ज।
प्रिंस खान गिरोह के गोपी खान पर 40 हजार रुपये का इनाम। 23 मामले दर्ज।
अखिलेश सिंह गिरोह के हरीश कुमार सिंह पर 40 हजार रुपये का इनाम। 12 मामले दर्ज।
पांडेय गिरोह के बबलू ठाकुर उर्फ भरत नारायण पर 25 हजार रुपये का इनाम। दस मामले दर्ज।
पांडेय गिरोह के गोविंद राय पर 25 हजार रुपये का इनाम। सात मामले दर्ज।
पांडेय गिरोह के विकास साव पर 25 हजार रुपये का इनाम। दस मामले दर्ज।
डब्लू सिंह पर 40 हजार रुपये का इनाम। 40 मामले दर्ज।