Latehar Presence of Tiger: बेतला के जंगल में रह-रह कर बाघ (Tiger) की मौजूदगी की खबर आती रहती है। ऐसा एक बार फिर हुआ है। बेतला के कंपार्टमेंट वन स्थित कनवधी चेकडैम के पास मंगलवार को जंगल में चर रहे एक बैल और बकरी को बाघ ने शिकार बनाया।
इधर, इलाके में घूमने आए कोलकाता के पर्यटकों ने भी बाघ देखने की पुष्टि की है। बाघ द्वारा बैल और बकरी के शिकार की पुष्टि करते हुए रेंजर शंकर पासवान ने इस संबंध में तकनीकी कारणों के चलते विस्तृत जानकारी देने में असमर्थता जताई है।
बकरी को अपना शिकार बनाया
वहीं बिनोद यादव ने पलामू किला के जंगलों में चरने गए दो भैंसों को बकडूबा के पास बाघ के हमले में बुरी तरह से घायल होने की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक, गाड़ी गांव के मवेशी मंगलवार को नियमित रूप से बक्सा मोड़ के पास जंगलों में चरने गए थे। इसी दौरान कनवधी चेकडैम (Kanavadhi Check Dam) के पास बाघ ने एक बैल और एक बकरी को अपना शिकार बनाया। वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर बाघ केयर टेकर यासीन मियां ने शवों के पास से बाघ के पगमार्क को संग्रहित कर रेंज कार्यालय को सौंप दिया है।