Palamu Rape Minor girl : 35 साल के युवक द्वारा घर में घुसकर एक नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाने का मामला सामने आया है। पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की के साथ 35 वर्षीय युवक ने घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म (Rape) किया।
हाथ तोड़ दिया और जबरन दुष्कर्म किया
आरोपी का छोटा भाई सरोज पीड़िता के घर पर पहुंचकर धमकी दी कि घटना की शिकायत पुलिस (Police) से करने पर पूरे परिवार को जान से मार देंगे, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बुधवार को गांव के लोगों के सहयोग से पीड़िता को छतरपुर थाना बता लाया गया और घटना की शिकायत महिला थाना में की गयी। लड़की के दादा ने बाट बताया कि घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे की है।
नाबालिग के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को छतरपुर में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार (Weekly Market) में तुलसी बीज बेचने गये थे। बच्ची को घर में अकेला पाकर कलापहाड़ के टोला विरवादोहर गांव का टना 35 वर्षीय बिरजू यादव घर में घुस कर नाबालिग लड़की से मारपीट करते हुए बात उसका हाथ तोड़ दिया और जबरन दुष्कर्म किया।
गांव की एक महिला जब उस णों रास्ते से जा रही थी तो नाबालिग को बेहोशी की हालत में देखा। इसके बाद इसकी लग सूचना गांव की मुखिया अनीता देवी और उसके पति प्रमोद कुमार यादव को दी। मुखिया पति प्रमोद यादव ने मामले को दबाने के लिए पीड़िता और उसके परिजन इज को गांव में ही रोककर रखा, जिसके करण घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी जा सकी।