Ranchi Dead Body : चुटिया थाना क्षेत्र स्थित रांची रेलवे स्टेशन के पार्किंग में अज्ञात व्यक्ति का शव (Dead Body) गुरुवार को बरामद हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर चुटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।
मृत व्यक्ति के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि कि वो आसपास के क्षेत्र में भीख मांगने का काम करता है। आशंका जताई जा रही है कि ठंड लगने से उसकी मौत हुई है। थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।