3 कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी के सर्वे का प्रोसेस कंप्लीट, आयकर भुगतान की…

बताया जाता है कि जुगसलाई निवासी नीतीश भालोटिया, मंटू भालोटिया और अशोक अग्रवाल के व्यवसायियों में से एक के यहां पहले भी आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम छापेमारी कर चुकी है। इसे रूटीन सर्वे (Routine Survey) बताया गया है।

News Aroma Media
1 Min Read
1

Jamshedpur Income Tax Department: बुधवार को ही जुगसलाई के 3 कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग (IT) की टीम का सर्वे पूरा हो चुका है। जांच टीम ने व्यवसायियों (Businessmen) के सालभर के लेखा-जोखा, वार्षिक आय और आयकर भुगतान की जांच की। बताया जाता है कि टीम साल भर के लेखा-जोखा के कई दस्तावेज और कंप्यूटर CD भी जब्त कर ले गई है। आकलन करने के बाद रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी।

बताया गया है रूटीन आयकर सर्वे

बताया जाता है कि जुगसलाई निवासी नीतीश भालोटिया, मंटू भालोटिया और अशोक अग्रवाल के व्यवसायियों में से एक के यहां पहले भी आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम छापेमारी कर चुकी है। इसे रूटीन सर्वे (Routine Survey) बताया गया है।

GST घोटाले में सप्ताह भर पहले GST इंटेलिजेंस (Intelligence)की टीम ने जुगसलाई के व्यवसायी विक्की भालोटिया को गिरफ्तार किया था। जांच में 10 करोड़ से अधिक के लेन-देन की गड़बड़ी का विभाग को पता चला था।

TAGGED:
Share This Article