Noise 4G Calling Smartwatch Noise Voyage Launched: Noise की नई 4G कॉलिंग स्मार्टवॉच (Noise 4G Calling Smartwatch) भारत में लॉन्च हो चुकी है।
अगर आप Smartwatch खरीदते हैं, तो आपको 3 माह की Free कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। यह एक E-SIM वाली स्मार्टवॉच है। Noise Voyage में आप टॉप टेलिकॉम कंपनी सर्विस प्रोवाइडर जैसे Jio और Airtel से कॉलिंग कर पाएंगे।
स्मार्टवॉच के फीचर्स
Smartwatch में 1.4 इंच की रेटीना एमोलेड डिस्प्ले (Retina Amoled display) दी जाएगी। इसका रेजोल्यूशन 454×454 पिक्सल है। वॉच में हर्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर और स्ट्रेस ट्रैकर दिया गया है। वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट मोड दिए गए हैं। साथ ही ऑटो डिटेक्शन फीचर दिया गया है।
वॉइस कनेक्टिविटी फीचर
Noise Voyage स्मार्टवॉच ई-सिम सपोर्ट के साथ आएगा। वॉच एयरटेल और जियो E-Sim Support के साथ आती है। वॉच में आप वॉइस कॉलिंग रिसीविंग (Voice Calling Receiving) की सुविधा मिलती है।
वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग कनेक्टिविटी (Watch Bluetooth Calling Connectivity) के साथ आती है।Watch TDS Connectivity जैसे न्वॉइस एयर और ऑरा बड्स (Noise Air and Aura Buds) की सुविधा मिलती है।
999 रुपये में प्री-बुक
Watch को 999 रुपये में प्री-बुक कर पाएंगे। Watch खरीदने पर आपको 1500 रुपये की छूट मिलती है। Watch की कीमत का ऐलान अभी नहीं हुआ है। लेकिन आप वॉच को 23 दिसंबर से खरीद पाएंगे। वॉच को GoNoise.com के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा।
7 दिनों की बैटरी लाइफ
वॉच पावर मोड (Watch Power Mode) में सिंगल चार्ज में 7 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है। Watch Weather Updates , Calculation, Quick Reply जैसे फीचर्स के साथ आती है।